नेशनल मीडिया और स्टेट मीडिया वाले (Media People) कान खोल कर सुन लो...इतिहास आपको माफ नहीं करेगा. ये बयान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का है. जिन्होंने सोमवार को मीडिया पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का बहिष्कार करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: Delhi pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर बैन, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर फैसला
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को राजस्थान पहुंच गई और सीएम गहलोत भी इस यात्रा से जुड़े, और इसी बीच गहलोत ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया चौथे स्तंभ के तौर पर अपना काम नहीं कर रही है क्योंकि एडिटर्स और मालिक दबाव में हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने भी मीडिया की शिकायत करते हुए कहा था कि मीडिया उन्हें नहीं दिखाती क्योंकि उनपर लगाम लगा हुआ है.