शिवसेना (Shiv Sena)उद्धव बालासाहब ठाकरे (Uddhav Balasaheb Thackeray) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राउत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी छवि निखर रही है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि अगर राहुल का ये 'अवतार' जारी रहा तो 2024 में बदलाव दिख सकता है.
MP News: सतना के रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट, उठी आग की जबरदस्त लपटें- देखें Video
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चर्चा चल रही है. ऐसे में संजय राउत का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक कॉलम रोकटोक में राउत ने यह भी कहा कि भाजपा को 'घृणा और विभाजनकारी बीज' नहीं बोना चाहिए. उन्होने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझा लिया गया है, इसलिए इस पर कोई वोट नहीं मांगा जा सकता. राउत ने कहा कि इसलिए, एक नया 'लव जिहाद' एंगल खोजा जा रहा है. उन्होने सवाल किया कि क्या 'लव जिहाद' के इस हथियार का इस्तेमाल चुनाव जीतने और हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है?"