Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर सोच विचार करने के लिए कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस नेता कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर तक यात्रा करेंगे. जानकारों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्या कुमारी से शुरू होगी. 148 दिन की इस यात्रा का समापन कश्मीर (Kashmir) में होगा. करीब पांच महीने में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 हजार 500 किलोमीटर और 12 से ज्यादा राज्यों का सफर करेगी. वहीं, प्रतिदिन पदयात्रा 25 किलोमीटर की होगी.
Tomato Flu:कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब इस नई बीमारी ने दी देश में दस्तक, दहशत में लोग
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मई महीने के दौरान पार्टी के चिंतन शिविर में इस यात्रा की घोषणा की थी. माना जा रहा है कांग्रेस 2024 के आम चुनाव का शंखनाद इस यात्रा के साथ करने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा से लेकर रैलियां और जनसभाएं शामिल हैं जिसमें सोनिया गांधी से लेकर प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें, इस साल के शुरुआती महीनों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी थी. चुनावों के नतीजो के बाद पार्टी की इस यात्रा को आगामी चुनावी लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है.
इस यात्रा में राहुल गांधी अहम भूमिका निभाते हुए आम जनता के बीच उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी जंग लड़ते दिख सकते हैं. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को राहुल गांधी दिल्ली में नागरिक समाज के लोगों और संगठनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे साथ ही तमाम मुद्दों पर अपने विचार भी रखेंगे. जनता से सीधा संवाद करने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई थी.