भव्य जी20 सम्मलेन अपने अंतिम चरण में है. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में किया गया.भारत सरकार ने हाल ही में प्रगति मैदान में बने इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का शानदार रिनोवेशन करवाया है. और उसके बाद इसे 'भारत मंडपन' (भारत मंडपम) नाम दिया गया. जुलाई में पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने भारत मंडपम के निर्माण और इसके सौंदर्यीकरण में 2,700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
भारत मंडपम देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है. यह सिडनी के ऑपेरा से भी बड़ा है. भारत मंडपम 123 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. यानी ये फुटबॉल के 26 स्टेडियम के बराबर बड़ा है. भारत मंडपम के आर्किटेक्ट संजय सिंह के अनुसार इसे दिल्ली की खिड़की के रूप में डिजाइन किया गया है.
भारत मंडपम में लगभग 10 हज़ार लोगों के बैठने की जगह है. पीएम मोदी ने उद्घाटन के समय कहा था कि 'कन्वेंशन सेंटर भारतीय जड़ों से जुड़ी आधुनिक इमारत होनी चाहिए' भारत मंडपम के हर फ्लोर, हर कमरे और परिसर में भारतीय संस्कृति की झलक नज़र आती है. भारत मंडपम में 7 नए एग्जिबिशन हॉल बनाए गए हैं. इसमें 7 ओपन एम्फीथिएटर हैं.