Bharat Ratna: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना यानी कि एमएनस के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (बालासाहेब ठाकरे) को भारत रत्न देने की मांग की है. राज ठाकरे ने ट्विट कर इसकी मांग की है. उन्होंने ट्विट कर लिखा, 'अब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और प्रणब मुखर्जी को सम्मानित करके राजनीतिक उदारता दिखाई है, तो उन्हें उसी तरह की उदारता दिखानी चाहिए और बालासाहेब ठाकरे को भी 'भारत रत्न' घोषित करना चाहिए.'
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और भारतीय हरित क्रांति के जनक एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया. इसके बाद ही राज ठाकरे की ये प्रतिक्रिया आई है.
राज ठाकरे ने ट्विट कर लिखा, 'कुछ महीने पहले ही एस स्वामीनाथन का निधन हो गया. जिस वैज्ञानिक ने इतना कुछ हासिल किया, उसे उसके जीवनकाल में ही यह सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार अब उन्हें सम्मानित कर रही है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इस देश के एक प्रमुख कार्टूनिस्ट और देश भर के सभी हिंदुओं के गौरव की अलख जगाने वाले अद्वितीय नेता इस सम्मान के पात्र हैं. यह मेरे और मेरे जैसे अन्य लोगों के लिए खुशी का क्षण होगा, जिन्हें बालासाहेब के विचार विरासत में मिले हैं.'
इसे भी पढ़ें- Haldwani Violence: हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, कहा- कानून अपना काम करेगा, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई