भीलवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक महिला के साथ पहले तो गैंगरेप किया गया, उसके बाद आरोपी उस महिला के कपडे भी ले गए और इसके बाद जब महिला ने चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांगी तो लोगों ने उसे पागल समझा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना राजस्थान जिले के गंगापुर की है. महिला बीती रात डिनर करने के बाद टहलने निकली थी इसी दौरान तीन युवकों ने उसे किडनैप करके जीप में डाला और पूरी घटना को अंजाम दिया. गांव वालों की नज़र पड़ी तो उन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले महिला को जीप के सीट कवर के कपडे से ढका और फिर अस्पताल लेकर पहुंची.
इस घटना को लेकर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम बिश्नोई का कहना है कि पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया. पीड़िता के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.