गुजरात (Gujarat) में एतिहासिक जीत के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने एक बार फिर राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मुख्यमंत्री के साथ 16 अन्य मंत्रियों ने भी राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लिी. मुख्यमंत्री के अलावा राज्य में कई पुराने और नए चेहरों को मंत्रीपद दिया गया है.
पीएम मोदी और अमित शाह शपथग्रहण समारोह में रहे मौजूद
इनमें हर्ष सांघवी से लेकर पुरषोत्तम सोलंकी, कुंवरजीत पनसेरिया, कनुभाई देसाई जैसे नाम शामिल रहे. दूसरी तरफ कैबिनेट में एक महिला विधायक भानुबेन बाबरिया को भी शामिल किया गया है. शपथग्रहण के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 27 साल से राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही बीजेपी ने सातवीं बार राज्य में अपनी सरकार बना कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है