PM Modi, President Biden’s virtual meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से आज यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन( Joe Biden) वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. खबर है कि ये बैठक आज शाम 7:30 से 8 बजे के बीच होगी.
व्हाइट हाउस (The White House) की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्था (Economy) और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह बैठक की जा रही है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, मोदी के साथ मुलाकात के दौरान बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध(Ukraine Russia War) का मुद्दा भी उठाएंगे. खबर यह भी है कि कोरोना महामारी, जलवायु संकट, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा और लोकतंत्र की मजबूती जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह वर्चुअल बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित और उच्च-स्तरीय जुड़ाव को जारी रखने में मजबूती देगी.
ये भी पढें: Petrol-Diesel : स्मृति ईरानी से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने मंहगाई पर पूछे सवाल, देखें VIDEO