एअर इंडिया (air india) के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगा दिया गया है.एअर इंडिया के सीईओ स्तर की इंटर्नल बैठक में यह फैसला लिया गया. डीजीसीए का कहना है कि एअर इंडिया ने शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) पर चार महीने का बैन लगाया है. अन्य एयरलाइंस (airlines)भी मिश्रा पर इसी तरह का बैन लगा सकते हैं. इससे पहले एअर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड के जोशीमठ में PWD गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर
'पेशाब कांड' के आरोपी पर एक्शन
बता दे कि पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था. घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था.
ये भी देखे:Google को देने पड़ेंगे 1338 करोड़ रुपये, सुप्रीम कोर्ट का जुर्माने पर रोक से इनकार