Sanjay Raut in ED Custody: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को बड़ा झटका लगा है. PMLA कोर्ट ने शिवसेना सांसद को 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेज दिया है. ED की तरफ से 8 दिनों की रिमांड मांगी गई थी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपने निर्देश में कहा कि संजय राउत से ED सिर्फ 10 बजे तक ही पूछताछ करेगी, क्योंकि राउत के वकील ने उन्हें दिल का मरीज बताया था. इसके साथ ही संजय राउत अपने वकील को पूछताछ की जानकारी दे सकेंगे. उन्हें अपने वकील से मिलने की इजाजत होगी.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला (Patra Chawl land scam) मामले में लंबी पूछताछ के बाद संजय राउत को रविवार रात गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि संजय राउत ने प्रवीण राउत से पैसे लिए थे. हालांकि राउत ने दावा किया था कि वे निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें| Sanjay Raut: दाऊद को फटकार लगाने वाले राउत की कैसे हुई राजनीति में एंट्री, क्यों छोड़ी क्राइम रिपोर्टिंग?
वहीं, राउत की गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में हलचल जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राउत के आवास पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि संजय राउत बालासाहेब के असली सैनिक हैं. वो झुके नहीं. फिल्म 'पुष्पा' में दिखाया है कि झुकेगा नहीं. लेकिन संजय असलियत में नहीं झुके.