Shiv Sena Symbol: शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister of Maharashtra Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि पार्टी का नाम "शिवसेना" और पार्टी का प्रतीक "धनुष और तीर" मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) गुट के पास ही रहेगा. यानी शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान तीर-कमान उद्धव ठाकरे से छिन गया है. उद्धव ठाकरे को अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दोनों खोना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol: शिवसेना के नाम और पहचान पर क्या बोले संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस?
दरअसल महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे के विद्रोह और उद्धव सरकार के गिरने के बाद से ही दोनों गुट शिवसेना के नाम और धनुष-तीर के चुनाव चिह्न पर दावा ठोक रहे थे.