UGC NET June 2024 Registration: यूजीसी नेट 2024 के जून सेशन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो 10 मई तक चलेंगे. 16 जून को एग्जाम होगा. लेकिन यूजीसी नेट 2024 में कुछ नए नियम शामिल किए गए हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है.
ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव कर दिया है.
10 मई है लास्ट डेट
यूजीसी नेट आवेदन की लास्ट डेट 10 मई है, जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई से 12 मई, 2024 तक है. एजेंसी 13 मई को एक करेक्शन विंडो भी खोलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद परीक्षा केंद्र शहर और विवरण की घोषणा की जाएगी.
UGC NET एग्जाम 16 जून को होंगे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'सहायक प्रोफेसर' की पात्रता और ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों में पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा 16 जून से आयोजित की जाएगी.' एनटीए, परीक्षा शहर की पर्ची, एडमिट कार्ड, केंद्र, तिथि, शिफ्ट की घोषणा परीक्षा से उचित समय पहले कर देगा.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: बिना एग्जाम दिए पाएं 1 लाख रु सैलरी वाली पक्की सरकारी नौकरी, ये है लास्ट डेट