हरिद्वार दौरे पर गए RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने दो बड़ी बातें कही है. सरसंघ चालक (Sarsangh Chalak) ने पहली बात ये कही है कि आने वाले 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत (United India) बन जाएगा और दूसरी बात ये कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है.
हालांकि भागवत के बयान पर तुरंत ही शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है. राउत ने कहा है कि पहले PoK को जोड़ कर दिखाएं उसके बाद पाकिस्तान को जोड़ें. राउत ने ये भी कहा कि 15 साल का वादा मत करिए.
बता दं कि RSS चीफ हरिद्वार में पूर्णानंद आश्रम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी आंखों से अंखड़ भारत बनते हुए देखेंगे. अहम ये है कि भागवत ने साफ किया है कि हम अहिंसा की बात करेंगे लेकिन हाथों में डंडा लेकर...क्योंकि दुनिया शक्ति की ही बात मानती है. सरसंघ चालक के तेवर यही नहीं थमे...उन्होंने कहा कि धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा. इसे रोकने वाले हट जाएंगे, मिट जाएंगे.