उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में बड़ा फैसला आया है. ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति मिल गयी है. इस मामले पर जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाने का आदेश दिया गया है. संबंधी अर्जी पर मंगलवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई थी.
अदालत ने पक्षों की बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में वादी शैलेंद्र पाठक व्यास के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बहस में कहा कि उनकी तरफ से दिए गए आवेदन के एक पार्ट को स्वीकार करते हुए अदालत व्यास तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में देने का आदेश दे चुकी है.