Bihar Teacher Recruitment: बिहार में महागठबंधन सरकार ने मंगलवार 2 मई को 1,78000 से अधिक शिक्षकों की (Bihar Teacher Recruitment) बहाली पर मुहर लगा दी है. शीघ्र ही ये नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) ने हाल ही में बिहार पुलिस (Bihar Police) में 75,543 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें 68,360 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया. बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. बिहार सरकार के फैसले के अनुसार पहली से पांच कक्षा तक के लिए 85 हजार 477 शिक्षकों, छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1 हजार 745, 9वीं से 10वीं तक के लिए 33 हजार 186 और 11वीं से 12वीं के लिए 33 हजार 186 शिक्षकों की बहाली होगी.