Coronavirus India update: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने फुल स्पीड पकड़ ली है. बुधवार सुबह आए सरकारी आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक 24 घंटे में देश में 58 हजार 97 नए कोरोना केस दर्ज किए गए जबकि इस महामारी ने 534 मरीजों की सांसे भी थाम लीं.
कोरोना मामलों पर नहीं लगाम, दिल्ली-बंगाल-पंजाब-बिहार में सख्ती... Lockdown की दस्तक तो नहीं!
24 घंटे में नए केसों में 55 फीसदी उछाल है जबकि मरने वालों की संख्या भी पांच गुना बढ़ी हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केसों की बात करें तो इनकी संख्या अब बढ़कर 2135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े डराने वाले हैं. जिसके मुताबिक देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 14 हजार हो गई है जबकि 24 घंटे में महज 15 हजार 389 लोग ही रिकवर हुए हैं. देश में अब तक 4 लाख 82 हजार 551 मरीजों की कोरोना से जान गई है.
हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. मंगलवार को 24 घंटे में 96 लाख 43 लोगों को वैक्सीन की डोज़ मिली है. इससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 147.72 करोड़ को पार कर गया है.