Airlift: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का पहला बैच शुक्रवार देर रात सुसेवा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए रोमानिया पहुंच गया. इस बैच में 470 से ज्यादा भारतीय छात्र शामिल थे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सुसेवा में हमारी टीम छात्रों को यहां से बुखारेस्ट लेकर जाएगी. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया.
बता दें कि भारत सरकार ने शुक्रवार को ये घोषणा की थी कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से बाहर निकाला जाएगा और उनसे किराया भी नहीं लिया जाएगा.