त्योहारी सीजन (Festive season) में लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि दिसंबर तक प्याज (onion) और दालों (pulses) की कीमतें नहीं बढ़ेंगी. केंद्र के मुताबिक पर्याप्त बफर स्टॉक (buffer stock) होने के चलते कीमतों में उछाल नहीं होगा. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की मानें तो सरकार के पास 2022-23 के लिए 2.5 लाख टन से ज्यादा प्याज का स्टॉक मौजूद है और 54,000 टन प्याज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गई है.
बकौल रोहित, देश में उड़द, मूंग और मसूर दाल का 43 लाख टन से ज्यादा का बफर स्टॉक है. राज्यों को 20 से 27 लाख टन दालों की आपूर्ति की गई है. रोहित कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने मिड डे मील और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए बाजार कीमत से आठ रुपये कम दाम पर राज्यों को 88,000 टन चना दाल उपलब्ध कराई है. वो बोले कि All India Average Retail Price पिछले साल की तुलना मे 28 फीसदी कम है. बेमौसम बारिश से हुए फसल के नुकसान पर उपभोक्ता मामलों के सचिव बोले कि प्याज के उत्पादन पर मामूली असर पड़ने की आशंका है लेकिन हम बफर स्टॉक की मदद से इस समस्या से निपटने की कोशिश करेंगे.