सरकार ने राहत देते हुए वोटर ID और आधार लिंक (Aadhar link with Voter ID) करने की डेडलाइन (Deadline Extended) को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है. पहले इसकी डेडलाइन डेट एक अप्रैल 2023 रखी गई थी. इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि अगर इस लिंक ड्यूरेशन (Link Duration) के दौरान भी कोई असफल रहता है तो भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि ये काम पूरी तरह वॉलेंटियरी है.
Bihar Jobs: बिहार सरकार का रोजगार को लेकर बड़ा एलान, होगी लाखों लोगों की भर्ती
इसके अलावा आम जनता की सहूलियत के लिहाज से सरकार ने 14 जून तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी है जिसके लिए 50 रुपये का चार्ज वसूल किया जाता है. अहम ये है कि इस फ्री प्रोसेस में आप डेमोग्राफिक डिटेल्स को ही अपडेट करा सकेंगे जबकि बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेशन के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा.