मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में आरोपी बलराज गिल और रवि बांगा ने पुलिस पूछताछ में अहम खुलासे किए. कोलकाता पुलिस की पूछताछ में बलराज गिल ने पर्दाफाश करते हुए कहा कि, उसने दिव्या के शव को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका था और उसके बाद कार को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी कर दोनों वहां से फरार हुए थे.
ट्रेन से हावड़ा हुए थे रवाना
बलराज गिल और रवि ने पुलिस को बताया कि वो दोनों चंडीगढ़ से ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे जहां से वो अलग-अलग हुए. बलराज ने खुलासा किया को वो विदेश भागने की जुगत में था जिसके लिए वो कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा. हालांकि ही लुक आउट नोटिस जारी होने की वजह से पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया.
गुरुग्राम से लेकर निकले शव
बलराज गिल के मुताबिक, "रवि और वो कार से दिव्या के शव को लेकर ग्रुरुग्राम से निकले और दिल्ली के रास्ते पटियाला पहुंचे." बताया गया कि उन दोनों ने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को पटियाला से सात किलोमीटर दूर पुलिस चेक पोस्ट के पीछे भाखड़ा नहर में फेंका जिसके बाद वो दोनों उदयपुर निकल गए.
2 जनवरी को हुई थी दिव्या की हत्या
दो जनवरी की शाम पांच बजे होटल सिटी प्वाइंट में अभिजीत ने दिव्या की गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद अभिजीत ने बलराज गिल और रवि बांगा को बुलाया था.
Haryana Weather Update: हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम