केंद्रीय कर्मचारियों (Govt employees) और पेंशनर्स को बड़ा झटका देते हुए केंद्र सरकार (Centre Govt.) ने 18 महीने का बकाया DA एरियर (Arrier) ना देने का फैसला किया है. सोमवार को संसद (Parliament) में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लिखित जवाब देते हुए कहा कि कोरोना काल (Corona Period) में महंगाई भत्ते को फ्रीज करने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि सरकार पर मौजूद वित्तीय बोझ को घटाया जा सके.
बकौल पंकज चौधरी, DA एरियर ना देकर केंद्र सरकार ने लगभग 34,000 करोड़ रुपये की बचत की है. जानकारी दी गई कि इस बचत का इस्तेमाल कोरोना से खस्ताहाल हुई आर्थिक स्थिति से निपटने में किया गया.