Independence Day 2022 : 15 अगस्त (15th August 2022) से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है. दरअसल ईस्ट दिल्ली पुलिस (east delhi police)ने छापेमारी कर 2000 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने इस तस्करी में शामिल छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि इतनी मात्रा में कारतूस कहां से आए और इनका क्या इस्तेमाल होना था.
ये भी देखे : जम्मू कश्मीर में कब थमेगा टारगेट किलिंग का दौर, इस साल 20 से ज्यादा की हत्या
दिल्ली पुलिस(delhi police) 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है. लालकिले समेत पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 15 अगस्त पर इस बार लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा आसपास की छतों पर स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे और 15 अगस्त के दिन पूरे इलाके को नो फ्लाईजोन (no fly zone)घोषित किया जाएगा. दिल्ली के सभी प्रमुख जगहों पर सघन तलाशी अभियान भी जारी है.
एजेंसियों की मानें तो आतंकी सगंठन दिल्ली (DELHI) को दहलाने की साजिश रच सकते हैं. 15 अगस्त को लेकर IB ने दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE ) को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 10 पन्नों की रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (lashkar-e-taiba) जैश के आतंकी साजिश रचने की दी जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़े:रेवड़ी कल्चर पर केजरीवाल का पलटवार, अपने अमीर दोस्तों का कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार