Odisha Vidhan Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. ओडिशा में BJP को विधानसभा चुनावों में फायदा मिलता दिख रहा है. इसके साथ ही ओडिशा से नवीन पटनायक सरकार की विदाई होती दिख रही है.
BJP- In, BJD- Out ?
शुरुआती रुझान में BJP आगे चल रही है. कुल 147 विधानसभा सीटों में से उसके खाते में 76 सीट जाती दिख रहीं हैं. वहीं, सत्ताधारी BJD 53 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस के खाते में 12 सीट गई हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 स्टार उम्मीदवार
2019 में था ये हाल
2019 के विधानसभा चुनावों में बीजद को 112 सीटें मिली थीं. जबकि BJP को 23 सीटें, कांग्रेस को नौ, सीपीआई एम को एक और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. इस चुनाव में बीजद को करीब 45 फीसदी वोट मिले थे. जबकि भाजपा को करीब 33 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस के खाते में 16 फीसदी वोट और अन्य को 6 फीसदी वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: Elections Result 2024: कंगना रनौत जीत के लिए पूजा करती नजर आईं, सामने आया ये वीडियो