Bihar bridge collapse: 4 जून, 2023 को बिहार में एक निर्माणाधीन पुल (Bridge) गिरने के एक दिन बाद, इस घटना से को अपनी आंखों से देखनेवाले चश्मदीदों ने अपना अनुभव बताया. प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "यह सरकार में भ्रष्टाचार को दर्शाता है. इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, मुझे लगता है कि पुल निर्माण का काम अब 2030 से आगे तक एक्सटेंड हो जाएगा.
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "बहुत तेज आवाज थी, जैसे कुछ फट गया हो. मुझे नहीं पता कि लोग कभी इस पुल का उपयोग कर पाएंगे या नहीं. पता नहीं पुल बनाने के लिए नकली सामना का यूज हो रहा है या असली. हालांकि, राज्य सरकार ने दावा किया है कि डिजाइन की कुछ खामियों के कारण पुल के कुछ हिस्सों को जानबूझकर गिराया गया है. बता दें कि यह पुल खगड़िया जिले को भागलपुर से जोड़ने वाला था.
हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारियों ने दावा किया कि पुल के कुछ हिस्सों को विशेषज्ञों की सलाह के तहत योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि इसमें डिजाइन की खामियां थीं. भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खगड़िया में हुई इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता आयोजित की. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था.