Bihar bridge collapse: चश्मदीदों ने कहा 'धमाके जैसा महसूस हुआ', 'भ्रष्टाचार' का लगाया आरोप

Updated : Jun 05, 2023 12:35
|
Editorji News Desk

Bihar bridge collapse: 4 जून, 2023 को बिहार में एक निर्माणाधीन पुल (Bridge) गिरने के एक दिन बाद, इस घटना से को अपनी आंखों से देखनेवाले चश्मदीदों ने अपना अनुभव बताया. प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "यह सरकार में भ्रष्टाचार को दर्शाता है. इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, मुझे लगता है कि पुल निर्माण का काम अब 2030 से आगे तक एक्सटेंड हो जाएगा.

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "बहुत तेज आवाज थी, जैसे कुछ फट गया हो. मुझे नहीं पता कि लोग कभी इस पुल का उपयोग कर पाएंगे या नहीं. पता नहीं पुल बनाने के लिए नकली सामना का यूज हो रहा है या असली. हालांकि, राज्य सरकार ने दावा किया है कि डिजाइन की कुछ खामियों के कारण पुल के कुछ हिस्सों को जानबूझकर गिराया गया है. बता दें कि यह पुल खगड़िया जिले को भागलपुर से जोड़ने वाला था. 

हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारियों ने दावा किया कि पुल के कुछ हिस्सों को विशेषज्ञों की सलाह के तहत योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि इसमें डिजाइन की खामियां थीं. भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खगड़िया में हुई इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता आयोजित की. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था.

Bridge Collapses

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?