भागलपुर पुल हादसे (Bhagalpur Bridge Collapse) को लेकर सियासी जंग जारी है. इस बीच अब बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "खगड़िया पुल को भाजपा ने गिराया है" हम लोग पुल बनवा रहे हैं और बीजेपी के लोग पुल गिरवा रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई है.इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौप दिया है.
वहीं इससे पहले बिहार बीजेपी ने इस पुल हादसे के बाद पटना हाइकोर्ट के सिंटिंग जज या सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी.भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेज प्रताप यादव के इस्तीफे की मांग की थी.वहीं अब बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.