Bihar: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ (Sasaram and Bihar Sharif) में फैली अशांति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इशारों में बीजेपी को इसका जिम्मेवार ठहराया है. CM ने कहा कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. साजिश के तहत बिहार में अशांति फैलाई गई है. जल्द ही इसका सच सामने आएगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2 लोग हैं... एक राज कर रहा है और एक उसका एजेंट है यहीं दोनों मिलकर सब बिहार में इधर-उधर कर रहा है.
बिहार में हुई झड़प को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि दो जगहों पर जो कुछ हुआ है, उस पर नजर है. पूरे बिहार पर नजर है.