बिहार के मुजफ्फरपुर में एक खूंनी मंजर देखने को मिला है. यहां एक नामी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड में एक वकील के घर में घुसकर 5 लोगों को गोली मारी गई जिसमें प्रॉपर्टी डीलर और उनके बॉडी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि एक वकील और दो बॉडी गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान एक और गॉर्ड की मौत हो गई.
शुक्रवार देर रात 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने वकील सैयद कासिम हसन के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस गोलाबारी में वहां मौजूद चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके बॉडी गार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आपको बता दें कि इस गोलीबारी के बाद वकील सैयद कासिम हसन समेत 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें से एक और बॉडी गार्ड राहुल कुमार की जान चली गई.इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया शुरू की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी देखें: मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस रिमांड