Bihar Double Murder: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. मंगलवार रात स्कूटी से घर लौट रहे दो दोस्तों की गोली मारकर (Shot Dead) हत्या कर दी गई.
आरोपियों ने बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर (Shitla Temple) के पास वारदात को अंजाम दिया. मरने वाले युवकों की पहचान चंदन और सौरभ के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी PMCH पहुंच गए तेजस्वी, डॉक्टरों की लगाई जमकर क्लास
बताया जा रहा है कि चंदन दुकान से काम खत्म घर स्कूटी से घर लौट रहा था और उसके साथ उसका दोस्त सौरभ भी था. दोनों जब शीतला माता मंदिर रोड के पास पहुंचे, तो वहां बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बहस करने लगे.
इसी बीच एक आरोपी ने पिस्टल निकाली और दोनों के सिर में गोली मार दी. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी-दुश्मनी का मामला नजर आ रहा है. लेकिन इस वारदात की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.