Priyanka Gupta Chaiwali: पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College) के आस-पास अगर आपको एक लड़की चाय का ठेला लगाए नजर आए तो हैरान मत होना. ये 'चायवाली' लड़की (Chaiwali) 24 साल की प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) हैं जो कोई आम चाय वाली नहीं हैं, बल्कि एक ग्रेजुएट चायवाली हैं. प्रियंका ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatama Gandhi Kashi Vidyapith) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
ये भी पढ़ें| UP News: ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर योगी सरकार निपटेगी आवारा पशुओं की समस्या से
हालांकि पिछले 2 साल से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल रहने पर अब चाय बेचने का फैसला लिया है. वाराणसी से वे अपने घर लौट चुकीं हैं और पटना (Patna) में ही चाय का ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमा रही हैं.
प्रियंका बताती हैं कि अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट होने के बावजूद भी उन्हें पटना में चाय की दुकान लगाने में कोई झिझक नहीं होती. वे मानती हैं कि उनका ये काम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ एक कदम है.
अगर आप प्रियंका की चाय की दुकान पर पहुंचेंगे तो आपको यहां कई वैराइटी की चाय मिल सकती है. जैसे कि कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय. खास बात ये है कि एक कप चाय की कीमत मात्र ₹15 से ₹20 है.