Bihar Crime news: बिहार में कानून का इकबाल कितना कमजोर है इसका सबूत एक बार फिर सामने आया है. गुरुवार को राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा अमनाबाद बालू घाट (Amnabad sand ghat)पर माफिया (Sand mafia)के दो गुट आपस में भिड़ गए.
इस दौरान दोनों गुटों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस (Bihar Police) ने शाम तक किसी के भी मौत की पुष्टि नहीं की है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सोन नदी से निकलने वाले बालू पर वर्चस्व को लेकर ये फायरिंग की वारदात हुई है. सुबह दस बजे के करीब दोनों गुट के गुर्गे मौके पर भिड़ गए. इस दौरान देशी और विदेशी हथियारों से फायरिंग हुई. ये इलाका पटना और भोजपुर जिले की सीमा पर स्थित है.
मौत की बात छुपाने की कवायद
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गैंगवार में जिन लोगों की मौत हुई है उसमें से तीन मनेर के और एक शख्स भोजपुर (Bhojpur) का है. भोजपुर के विमलेश का शव उसके परिजनों के पास पहुंच गया है. मनेर के तीनों लोगों के मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है, वारदात में लोदीपुर और व्यापुर निवासी शत्रुघ्न राय, हरेंद्र राय और गोरेलाल यादव को गोली गोली लगी है. शत्रुघ्न गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. आरोप है कि शवों को छुपाने की भी कोशिश की गई.