Bihar First woman cab driver: ये हैं बिहार की पहली महिला कैब ड्राइवर (Cab Driver) अर्चना पांडे. जिन्होंने अपने बच्चों की परवरिश करने के साथ, बिहार की महिलाओं के हौसले को पंख देने का काम किया है. दरअसल, अर्चना पांडे बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं, और उनके 4 बच्चे हैं. वे अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और अच्छे भविष्य दिलाने के लिए कैब ड्राइवर बन गईं. अर्चना पांडे बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही गाड़ी चलाने का शौक था. लेकिन शादी के बाद उसका यह हुनर कहीं गुम हो गया था. परिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से उन्होंने मसाले का बिजनेस शुरू किया लेकिन पैसों की कमी के कारण वह चल नहीं सका. इसके बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया, लेकिन उन पैसों से बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही थी. इसलिए अपने हुनर को ही कैरियर बना लिया.
अर्चना ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर कार खरीदी और खुद ड्राइविंग करने लगी. अबतक वो कैब से कई राज्यों के साथ नेपाल भी जा चुकी हैं. अर्चना पांडे ने बताया कि वो आगे अपना ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहती हैं,