Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, 'हम मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हैं कि 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचा है. एक ही टर्म में 3-3 बार पलट गए ये अद्भुत हैं.
उन्होंने कहा कि 'मोदी जी की गारंटी मजबूत वाली है. क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी पलटेंगे कि नहीं. हमको इसकी चिंता नहीं है. आप लोगों की खूब जोड़ी है तो लगे रहिए. नीतीश जी एक बार बता तो देते कि नहीं रहना चाहते. कम से कम बुला कर एक बार बोल देते. हम आपको कभी कुछ कहे हैं. अच्छे पल को हम जीवन भर मन में संजो कर रखे हैं.'
सम्राट जी कहते हैं बीजेपी उनकी मां है. हम कहते हैं उनकी असली मां तो हमारी पार्टी है. पहले तो वो हमारी ही पार्टी में थे.'
उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को घेरते हुए कहा, 'एक साल में सम्राट जी ने 3-3 पद ले लिए. हम आप लोगों की हमेशा इज्जत करते रहेंगे. आप कभी इधर रहते हैं, कभी उधर रहते हैं. हम नीतीश का मन लगाने के लिए साथ नहीं आए थे. हम काम करने के लिए साथ आए थे. जो असंभव था, उसे हमने संभव किया.'