बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पिस्टल लेकर घूमने पर JDU विधायक गोपाल मंडल से इसको लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों के साथ बदतमीजी की और गाली गलोच किया. मीडियाकर्मियों के साथ गोपाल मंडल ने गाली गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया. सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मियों से कहा क्या तुम हमारे बाप हो? शुक्रवार को जेडीयू कार्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे, इसी बीच वहां विधायक गोपाल मंडल भी पहुंच गए. हाथ में पिस्टल लेकर घूमने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ये वहीं जेडीयू विधायक हैं जो पटना दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी- बनियान में घूमते नजर आए थे. विधायक के इस तरह घूमने पर जब सहयात्रियों ने सवाल उठाया था तब वह मारपीट पर उतारू हो गए थे.
ये भी पढ़ें: UP MLA News: बीजेपी विधायक के सहयोगी पर आरोप, कमीशन नहीं मिलने पर खुदवा दी 7 किमी लंबी सड़क