Darbhanga Latest News: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले से चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में डॉ. रजनीश सिंह के घर में चोरी हो गई. जिसमें लगभग 25 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व दो लाख नगदी की चोरों ने चोरी कर ली.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में डॉ. रजनीश सिंह के घर में घुसकर चोरों ने आराम से चोरी की है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार घरों में लगे ताले को तोड़ा और उसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नगदी की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि पटना की टीम फिंगर प्रिंट लेकर गयी है. जिसका जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: भारत दुनियां की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,नोरा से 6 घंटे हुई पूछताछ? देखिए टॉप-10