महाराष्ट्र के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. यहां AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के चार विधायक बुधवार को आरजेडी में हुए शामिल हो गए. बता दें कि
बिहार में AIMIM के 5 विधायक चुनाव जीते हैं. AIMIM ने साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 4 विधायकों के RJD में जाने से ओवैसी की पार्टी
का बिहार में बस एक विधायक बचा है. 4 विधायाकों के RJD में शामिल होने के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बननगई है.
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में RJD के 75 विधायक जीते थे. इसके बाद 2022 में हुए उपचुनाव में एक सीट RJD को और मिली. अब बिहार विधानसभा में RJD के 80 विधायक हो चुके है.
ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल इलाके में बेहतर प्रदर्शन किया था. यहां की 24 सीटों में से ज्यादतर मुस्लिम बहुल हैं. कई सीटों पर AIMIM ने महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया था. बीजेपी
बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 77 विधायक हैं.