गड्ढा मुक्त बिहार का सपना अब साकार होता दिख रहा है. क्योंकि तेज रफ्तार से सड़क बनाने में बिहार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां नेशनल हाइवे की 38 किलोमीटर लंबी सड़क को सिर्फ 98 घंटे में तैयार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi: 'सभी चोरों का नाम मोदी क्यों' राहुल गांधी को बोलना पड़ा महंगा, झारखंड HC का एक्शन
NHAI ने सूबे के भोजपुर-रोहतास जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 के निर्माण में तकनीक और प्लानिंग का ऐसा संगम पेश किया कि मात्र 98 घंटे में अशोका बिल्डकॉन एजेंसी ने 38 किलोमीटर का सिंगल लेन हाइवे बना डाला.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
19 जून से 24 जून के बीच लगातार 98 घंटे, तीन शिफ्ट में काम किया गया, 200 इंजीनियर्स ने मेहनत की..और कोचस से मोहिनया बायपास की 37.74 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क बना दी.
बता दें कि हाल ही में NHAI ने ही 105 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था.