Bihar News: क्या आपने बिहार के बेगूसराय (begusarai) की कहानी सुनी? बेहद फिल्मी है...सच सा नहीं लगता...बेगूसराय में मंगलवार शाम 6 बजे NH-28 पर 2 बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) की. इस फायरिंग में एक युवक की मौत (1 killed, 9 injured) हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं. 30 किलोमीटर के दायरे में दोनों बदमाश गोलियां चलाते रहे. रास्ते में जो आया उसे शूट कर दिया. पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल था...बेगूसराय के सरकारी अस्पताल (hospital) में एंबुलेंस की लाइन लगी जा रही थी. लोग सिर्फ यह सोच रहे थे कि हो क्या रहा है?
बेखौफ अपराधियों (fearless criminals) का तांडव CCTV में कैद हो गया...सुशासन बाबू के राज में अपराधी खुलेआम प्रशासन को मुंह चिढाते दिख रहे हैं. जाहिर है सियासत तो होगी...बिल्कुल होगी...और हो भी क्यों न? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे.
यह भी पढ़ें: Begusarai Firing: BJP के निशाने पर नीतीश कुमार, कहा- जंगलराज को बता रहे हैं जनता का राज
बिहार पुलिस का कहना है कि बदमाशों का टारगेट कोई खास व्यक्ति विशेष नहीं था. ना ही कोई लूट या हत्या का मकसद था. फिर क्या था? यही तो हम पूछ रहे हैं...क्या विपक्षी पार्टी BJP नीतीश राज को जंगल राज बता रही है वो सही है? अभी तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इनकी धर पकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. हालांकि माहौल को शांत कराने के लिए लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसमें साजिश की बू नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में किसी न किसी ने जानबूझकर यह काम किया है. नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर DGP एसके सिंघल से करीब 55 मिनट तक बात की.
यह भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय की सड़कों पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 को लगी गोली, एक की मौत
BJP का आरोप है कि जब से नीतीश कुमार लालू परिवार यानी RJD के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाए हैं यहां जंगलराज आ गया है. सुशासन बाबू चरमरा गए हैं. खैर....अब आंकड़ों पर नजर डालते हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जबसे सरकार है बिहार में अपराध का क्या हाल है...क्या सच में बीजेपी का जो आरोप है वो सही है?
नीतीश-तेजस्वी राज की ऐसी आपराधिक घटनाओं के बारे में बताते हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनते ही बेतिया में पुजारी की हत्या, इसी दिन जमुई में एक पत्रकार का मर्डर हुआ. पटना में बदमाशों ने दो लोगों की जान ली. दूसरी तरफ सीवान में पुलिस वाले की ही हत्या... पटना से सटे भोजपुर में अपराधियों ने एक जनप्रतिनिधि को गोलियां मार दी. पटना के बुद्धा टोयोटा में लूट एवं हत्या, मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में व्यवसाई के घर से 50 लाख की लूट, गोपालगंज में गोल्ट यानी सोना व्यापारी का अपहरण...उफ्फ....! नीतीश जी...विपक्ष क्या कहता है उसपर ज्यादा ध्यान भले मत दीजिए...लेकिन यह हो क्या रहा है? खुद सोचिए,... समझिए...और विचार करिए...पुलिस आपकी है...प्रशासन आपका है...और बिहार में सरकार चलाने का एक लंबा अनुभव भी आपके पास है....
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में शराब! न बाबा ना...पुलिस पेट से बाहर निकालेगी एक-एक बूंद