Bihar News: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में लॉ कलेज के कैंपस में एक छात्र का हत्याकांड में बिहार पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. मर्डर केस के बाद राज्य की पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पटना के लॉ कलेज में हर्षराज नाम के एक छात्र को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था.
इस हत्याकांड ने चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के बीच भी हड़कंप पैदा कर दिया था. पटना में मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जहां कई छात्र इस घटना के विरोध पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने बताया, "पटना पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है... हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है। हमारी टीम अन्य जिलों में जाकर भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हमारी एक और टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है... मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा... पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है..."