बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां गया में बुधवार को पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. RLJP नेता अनवर खान को उस वक्त गोली मारी गई जब वह घर के करीब सैलून में दाढ़ी बनवाने गए हुए थे.
इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस घटना RLJP नेता की मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बता दें कि अनवर खान गुरुआ विधानसभा सीट से रालोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.