आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kuamr) को आश्रम खोलने की सलाह दी है. आरजेडी के एक कार्यक्रम के दौरान शिवानंद तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश 2025 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम बनाएं और आश्रम खोलकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने का काम शुरू करें. हालांकि आरजेडी नेता के इस बयान पर जेडीयू की ओर से जवाब आया है. पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दो टूक कहा कि नीतीश अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: आगरा के होटल में प्रेमिका संग रंगरेलिया मना रहा था पति, छापा मार कर पत्नी ने कर दी धुनाई
दरअसल अपने संबोधन के दौरान शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार की पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वो आश्रम खोलेंगे और वहां राजनीतिक ट्रेनिंग देंगे. ऐसे में वो नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा. 2025 में तेजस्वी यादव को सीएम बनाइए और उसके बाद आश्रम खोलिए. उस आश्रम में मैं भी आपके साथ चलूंगा.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: बिहार में बकरियों की लूट, किसी ने बाइक पर तो कोई पैदल ले गया बकरी
उधर शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी जवाब दिया है. अपने एक ट्वीट में कुशवाहा ने लिखा है- बाबा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं. करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहारवासियों के साथ देशवासियों की सेवा करते रहें. मुझको लगता है यदि आपको जरूरत है, तो कोई और आश्रम की तलाश कर लेनी चाहिए.