बिहार (Bihar)के बेगूसराय (Begusarai में बदमाशों ने एनएच 28 पर जमकर ताडंव किया. बदमाशों ने तकरीबन 1 घंटे तक NH-28 पर 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में 1 की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. पहली घटना तेघरा अनुमंडल के एनएच-28 पर तीन जगहों पर घटी है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है. एनएच 28 पर बगराहाडीह में बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन कुमार की इस घटना में मौत हो गई.
वहीं, बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है, जिसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर मछली विक्रेता को जहां बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में अन्य दो मछली खरीददारों को भी गोली लगी है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. दूसरी तरफ जैसे ही अपराधियों के पटना की तरफ भागने की सूचना मिली, वैसे ही पटना पुलिस को अलर्ट किया गया है.
ये भी पढे़ें: Video : पंजाब में कार पर ट्राला पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, वीडियो देख सिहर जाएंगे