Bihar Politics : बिहार की राजनीति में आए दिन कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हर ओर चर्चा होती है. हाल ही में यहां नीतीश ने बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बना लिया, तो अब खुद नीतीश कुमार अपनी सीएम की पोजीशन ही भूल गए. दरअसल पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गयी और उन्होंने खुले मंच से तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री कह दिया. अब से इत्तेफाक था, या सोची समझी बात, ये तो हम नहीं बता सकते, लेकिन ऐसा लगने लगा है कि सीएम आजकल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर अपनी कुछ ज्यादा ही कृपा बरसा रहे हैं.
ये भी देखें: UP के उन्नाव में फूफा ने भतीजे की बना दी जिंदा समाधि, युवक समेत 3 पुजारी गिरफ्तार
दरअसल, मंगलवार को नव नियुक्त पशु चिकित्सा पदाधिकारी और मतस्य विकास पदाधिकारियों के बीच नियुक्ती पत्र वितरण किया गया. इस मौके पर पटना के ज्ञान भवन में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पशु, मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री आफाक आलम भी मौजूद रहे. इसी दौरान नीतीश जब कार्यक्रम को संबोधित करने लगे तो उनकी जुबान से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जगह मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निकल गया. उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए.
ये भी देखें: राज्यों में अपनी पकड़ खोती जा रही है कांग्रेस! 'आलाकमान' की बातें बेअसर
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि वो जल्द ही पूर्णिया में रैली करने वाले हैं. वहीं सोनिया गांधी से मुलाकात पर नीतीश ने कहा कि हम और लालूजी उनसे मिलने के लिए साथ गये थे और अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का भी चुनाव होना है, जिसके बाद हम सब मिलकर कोई फैसला लेंगे.