Nitish Kumar Resign: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने NDA गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान (fagu chauhan) को अपना इस्तीफा सौंपा.
नीतीश के इस्तीफे के साथ ही खबरों का बाजार भी गर्म है. खबर है कि RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने नीतीश कुमार को पूरा सपोर्ट दे दिया है और साथ आकर सरकार बनाने की अपील भी की है. दावा ये भी किया जा रहा है कि JDU के तमाम बड़े नेता चाहते थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लें.
बता दें कि नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. दरअसल साल 2010 के विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक हर बार नीतीश कुमार कार्यकाल के बीच ही इस्तीफा देते रहे हैं और दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते रहे हैं.