Nitish Kumar: बिहार में महागठबंधन सरकार अब खत्म हो चुकी है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच अब खबर है कि जेडीयू, बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन करेगी. सूत्रों की मानें तो इस नई सरकार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
इसके लिए सीएम आवास पर NDA की बैठक भी होने वाली है. उधर, खबर है कि आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार नए सीएम पद की शपथ भी ले सकते हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. वे दोपहर बाद पटना पहुंच रहे हैं.
इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा, 'आज हमने इस्तीफा दे दिया है. जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया. अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं. आज हम लोग उनसे अलग हो गए. जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे. लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया.'
इसे भी पढ़ें- Bihar: CM पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने दी पहली प्रतिक्रिया