Bihar Politics: RJD विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश को बस कुर्सी का मोह है, उनके नेतृत्व में बिहार ठीक से नहीं चल रहा है. राज्य में कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में बिल्कुल भी काम नहीं हो रहा. बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बदल देना चाहिए, मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी ही भविष्य हैं.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia: गिरफ्तार सिसोदिया के खिलाफ किन धाराओं में दर्ज हुआ केस, दोषी हुए तो कितने सालों की जेल?
वहीं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सुधाकर ने कहा कि देश में मोदी का विकल्प MODI-FIED यानी मोदी का अगला वर्जन नहीं हो सकता, इससे बेहतर है कि देश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए. वहीं JDU ने इस पूरे मसले पर कहा कि सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है कि वो पूरे महागठबंधन सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं, और लालू-तेजस्वी के फैसले पर भी भरोसा नहीं है.