Bihar Politics: 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक है, जिसे लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि 'सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं'. इससे पहले भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान है. एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है.
बता दें कि विपक्ष की इस बैठक में शामिल होने दिल्ली से सीएम केजरीवाल से लेकर जम्मू कश्मीर से PDP नेता महबूबा मुफ्ती समेत कई विपक्षी नेता पटना पहुंच गए हैं.