बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है. बिहार के कटिहार के प्राथमिक विद्यालय में एक ही ब्लैकबोर्ड पर एक ही समय दो शिक्षक पढ़ाते हैं. बच्चों को ये दोनों शिक्षक ब्लैकबोर्ड में हिन्दी और उर्दू साथ पढ़ाते हैं. हद तो ये है कि यहां एक ही कमरे में एक से लेकर कक्षा 5 तक की पढ़ाई हो रही है.
एक ही ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाते हैं दो टीचर
बता दें कि मनिहारी प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय को साल 2017 में विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय आजमपुर गोला में शिफ्ट कर दिया गया था. तब से क्लासरूम की यह परेशानी बरकरार है. स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि पहले से ही उनलोगों के पास कमरों की कमी थी, ऐसे में प्रशासनिक आदेश के बाद कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए सिर्फ एक ही कमरा दिया जा सका था. यहां 163 बच्चे पढ़ते हैं, उस वक्त से लेकर आज तक एक ही कमरे में पांचवीं कक्षा तक की कक्षाए संचालित हो रही हैं. विद्यालय में पढ़ाने के लिए मात्र तीन टीचर है मगर कमरे और ब्लैक बोर्ड की कमी कारण ऐसा करना पड़ता है.
ये भी पढें: Viral Video : एक ही घाट पर पानी पीते दिखे तेंदुआ और हिरण, वीडियो देख रह जाएंगे दंग