Bihar SSC Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटर लेवल पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. जिस किसी भी उम्मीदवार ने अब तक इसका फॉर्म नहीं भरा है वे 9 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें इस भर्ती के लिए पहले जहां 11098 पोस्ट थे वहीं इनकी संख्या भी बढ़ा दी गई है. अब कुल 12199 अलग अलग पदों पर ये भर्ती की जाएगी.
बता दें पहले आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर रखी गई थी जिसे सीटों की संख्या बढ़ाने पर बढ़ा दी गई है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वो BSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, बीएसएससी इंटर लेवल पोस्ट 2023 भर्ती के जरिये क्लर्क, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव जैसे पद भरे जाएंगे.