बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे कारनामों के लिए चर्चा में रहते हैं. इस कड़ी में अब उनका नया वीडियो सामने आया है. बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को क्रिकेट के मैदान पर उतर गए.
इस दौरान उन्होंने हाथों में बैट पकड़ा और बॉल को बॉउडरी के बाहर पहुंचाना शुरू कर दिया. तेज प्रताप ने पहली बॉल पर छक्का और दूसरी बॉल पर चौका लगा कर सबको चौंका दिया.
बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं हैं. इससे पहले भी तेज प्रताप यादव अपने ऐसे कारनामों को लेकर चर्चा में रहे हैं. कभी वह पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आ जाते हैं तो कभी बाबा का रूफ धारण कर सबकों हैरान कर देते हैं.