Bihar News: वीडियो में दिख रहीं ये महिला बिहार के सुपौल से त्रिवेणीगंज BDO यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी हैं. जो पूर्व मुखिया से 20 हजार की रकम लेते नजर आ रही हैं. दोनों के बीच घूस (Bribe) की रकम बढ़ाने को लेकर बहस भी हो रही है. BDO पूर्व मुखिया से सात निश्चय योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि भुगतान के नाम पर 25 हजार रुपए घूस की मांग कर रही हैं. जबकि पूर्व मुखिया हाथ में 20 हजार रुपये लिए बात फाइनल करने की बात पर अड़े है.
इस दौरान पूर्व मुखिया ऑफिस में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने की बात कहते हैं. जिस पर BDO आशा कुमारी कहती हैं सीसीटीवी का तार कटा हुआ है, ये बस डराने के लिए लगाए हैं. अब मामला सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
हालांकि, BDO आशा कुमारी ने आरोप को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि उस व्यक्ति से उसके घरेलू संबंध हैं, और वो पैसा किसी योजना से संबंधित नहीं बल्कि उसका निजी पैसा था, जिसे लौटाया गया है. इस बीच किसी ने दुश्मनी से इस बात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.